इंडिया न्यूज: (Negligence of electricity department): यूपी के उन्नाव से बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, बांगरमऊ थाना क्षेत्र के भिखारीपुर कस्बा गांव में अचानक से घरों में हाईटेंशन लाइन का करंट दौड़ गया। इससे कई लोग झुलस गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बता दें भिखारीपुर कस्बा के पास से हाईटेंशन लाइन का तार जा रहा है। जो काफी समय से जर्जर है। इसको लेकर गांव के लोगों ने बिजली विभाग से शिकायत भी की लेकिन विभाग इसे अनसुना कर रहा था। बीते गुरुवार हाईटेंशन लाइन के कुछ तार टूटकर गिर पड़े और घरों में करंट दौड़ने लगा। करंट से गांव के लोगो में चीख-पुकार मच गई।
हादसे के बाद लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। सूचना मिलने पर विभाग ने तत्काल रूप से लाइन को काट दिया। लेकिन तब तक गांव के कई लोग झुलग गए जिसमें एक की मौत हो गई। बता दें झुलसे हुए लोगों का इलाज पास की सीएचसी में चल रहा है। वहीं मौके पर घटनास्थल पहुंची बिजली विभाग की टीम के सामने लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि काफी समय से जर्जर तारों को लेकर शिकायत की जा रही थी, लेकिन बिजली विभाग इसको गंभीरता से नहीं ले रहा था।
ग्रामीणों ने कहा कि अब हादसे के बाद इन लोगों को सुध आई है। हादसे में गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होनें कहा कि बिजली विभाग पीड़ित परिवार को मुआवजा दे, जबकि घायलों को समुचित इलाज कराए। फिलहाल बिजली विभाग की टीम जर्जर तारों को बदलने में जुटी है।
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed : माफिया अतीक अहमद के लिए एक और बड़ा झटका, BSP ने काटा पत्नी शाइस्ता परवीन का मेयर पद का टिकट
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…