होम / Unnao: में दो पक्ष आए आमने-सामने, शोभायात्रा के दौरान रंग-गुलाल उड़ाने को लेकर हुआ विवाद

Unnao: में दो पक्ष आए आमने-सामने, शोभायात्रा के दौरान रंग-गुलाल उड़ाने को लेकर हुआ विवाद

• LAST UPDATED : April 5, 2023

Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव(Unnao) में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा(procession) के दौरान रंग गुलाल उड़ानें को लेकर हुए विवाद की रंजिश में सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर रात दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर ईंट पत्थर चले। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सीओ के नेतृत्व में कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थिति को काबू में किया। दोनों पक्षों की ओर से 11 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, गांव में फ्लैग मार्च कर स्थिति पर किया जा रहा है काबू

इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी गई। जानकारी पर ऋषि कांत शुक्ल व इंस्पेक्टर पवन सोनकर के साथ माखी, फतेहपुर चौरासी व आसीवन आदि थानों की फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां सीओ ने दोनों पक्षों को समझा कर माहौल को शांत कराया तथा दोनों पक्षों से 11 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। इसमें मौजूदा ग्राम प्रधान व पूर्व ग्राम प्रधान भी शामिल हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस गांव में फ्लैग मार्च कर स्थिति नियंत्रण में कर रही है। सीओ सफीपुर ऋषि कांत शुक्ल ने बताया कि मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया है। अराजक तत्वों को इसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी और माहौल सौहार्द पूर्ण बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

क्या है मामला?

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुसैला गांव में रामनवमी पर एक शोभायात्रा निकाली गई थी। इसमें एक विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर कुछ रंग गुलाल उड़ानें में दो पक्षों में कहासुनी भी हुई थी। उसी रंजिश को लेकर मिश्रित आबादी स्थित युवक की दुकान पर मंगलवार देर रात पहुंचे प्रधान के दो बेटों को दूसरे के युवकों ने घेर कर मारपीट की। घटना की सूचना एक समुदाय विशेष के पक्ष में पहुंचने पर देखते ही देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और आमने-सामने पत्थरबाजी शुरू हो गई।

Coronavirus Cases: योगी आदित्यनाथ सरकार में कृषि मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, राज्य का जानें क्या है हाल?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox