India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Accident: यूपी के गाजीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें कंपोजिट स्कूल में दुर्घटना के दौरान करंट लगने से 5 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना पर BSA (बेसिक शिक्षा अधिकारी) ने बड़ा कदम उठाए हुए प्रिंसिपल के साथ-साथ पूरे स्टाफब्को सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ ही विभाग कार्रवाई में लग गई है। बच्ची के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक शिक्षाधिकारी के तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है और इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Read More: UP Politics: BJP के नंद किशोर गुर्जर बोले ‘सावन में नहीं, कल से ही बंद हों मीट की दुकानें…’
जानकारी के मुताबिक बच्ची का नाम रागिनी बताया गया है। बच्चे अपने परिजन के साथ स्कूल में दाखिला करवाने के लिए आई थी। बच्ची को प्यास लगी तो हैंडपंप के पास पानी पीने गई जहां ये हादसा हुआ और करंट के चपेट में आ गई। घटना के तुरंत बाद परिजन और स्कूल स्टाफ के द्वारा बच्चों का अस्पताल लेकर जाया गया जहां बच्ची को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में केस दर्ज कर दिया गया है।
Read More: Suicide: युवक ने चाकू से खुद का गला रेता, डिप्रैशन का था शिकार