India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी में शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। ये हादसा सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर हुआ है। इस हादसे में एक बात ये है कि किसी की मौत नहीं हुई। वहीं इस हादसे में घायल दर्जन घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बता दे कि ये बस बिहार से नई दिल्ली जा रही थी, तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
इस हादसे में नौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुक्ल बाजार में भर्ती कराया गया है। यह बस हादसा सुबह करीब 4:15 बजे हुआ।
ALSO READ: UP Weather: यूपी के इजिन लों में भारी बारिश का अलर्ट! जानिए अपने शहर का हाल
माना जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क के बाईं ओर पलट गई। हादसा शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 67.7 पर हुआ।
ALSO READ: CM Yogi: हॉस्पिटल उद्घाटन के दौरान रोजगार को लेकर CM योगी का बयान, बोले- इच्छाशक्ति हो तो..