India News (इंडिया न्यूज़), UP: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आवारा मवेशियों केआतंक के चलते गुरुवार यानी 2 नवंबर को दो सांडों की लड़ाई के बीच एक स्कूटी सवार नाबालिग की जान चली गई। मृतक बजरंगदल का खंड प्रमुख था। मृतक की एक गलती के कारण उसकी जान चली गई। बता दें कि मृतक दो साथियों के साथ स्कूटी से जा रहा था लेकिन उसने हेलमेट नहीं पहना था। इसकी वजह से उसके सिर पर गंभीर चोटें आई।
पनकी थाना क्षेत्र के गणेश शंकर विद्यार्थी नगर में रहने वाले अनिल शुक्ला का इकलौते बेटे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आपको बता दें कि टेलिफोन कॉलोनी के पास दो सांड आपस में लड़ रहे थे। इस बीच स्कूटी पर प्रखर अपने दो दोस्तों ऋषभ और भानु के साथ कही जा रहा था। दो सांड की लड़ाई की चपेट में स्कूटी आने से प्रखर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रखर को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो बुरा हाल है।