India News (इंडिया न्यूज),सुल्तानपुर: माध्यमिक शिक्षा परिषद (उत्तर प्रदेश) प्रयागराज द्वारा आयोजित हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षा परिणाम मंगलवार 25 अप्रैल को घोषित हुआ। जिसमें प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में हाईस्कूल परीक्षा में सुल्तानपुर के 8 छात्र- छात्राओं ने टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सुल्तानपुर जिले की एक छात्रा ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया।
यूपी बोर्ड के घोषित हाईस्कूल परीक्षा के रिजल्ट में सुल्तानपुर के सेमरी स्थित राज मांटेसरी इंटर कॉलेज की श्रेयसी सिंह(600 में से 586 अंक-97.67%) ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि सुल्तानपुर जिले के ही बरवारीपुर स्थित रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज की छात्रा अंकिता बरनवाल (600 में से 583 अंक-97.17%)ने प्रदेश में छठवां स्थान व जिले के कादीपुर तहसील स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड के आदर्श यादव(600 में से 583 अंक-97.17%) ने भी प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं शहर के शाहगंज स्थित रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका सोनी (600 में से 582 अंक-97.00%)ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया।
तो वहीं जिले के बरवारीपुर के रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज की छात्रा मुस्कान (600 में से 581 अंक-96.83%) ने प्रदेश में आठवां स्थान व जिले के अखंड नगर स्थित नन्हकऊपुरम बेहरा भारी के उत्कर्ष मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा अंश अग्रहरी(600 में से 581 अंक-96.83%) ने भी प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया जबकि जिले के कलान स्थित श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज की छात्रा वैशाली गुप्ता (600 में से 580 अंक-96.67%)ने प्रदेश में नवा स्थान प्राप्त किया वही अखंड नगर के नन्हकऊपुरम बेहरा भारी के उत्कर्ष मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र यूगांत सिंह (600 में से 579 अंक-96.50%)ने प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट परीक्षा में सुल्तानपुर कलान स्थित श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज की छात्रा आकांक्षा यादव (500 में से 481अंक-96.20%) ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया।
UP Politics: सपा विधायक के बिगड़े बोल….”वो कत्ल की रात होगी जिस दिन सुबह को वोट पड़ेंगे”