India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow Roof Collapse: यूपी के राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सालों पुरानी बनी रेलवे कालोनी में एक मकान की छत गिर गई। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव के कार्य में जुट गई। इस दुखद घटना पर सीएम योगी आदित्यानाथ ने मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की हैं।
#WATCH | Lucknow, UP | The roof of a house collapsed in the Old Railway Colony of Anand Nagar area. Five members of the family were rescued from the debris and taken to the hospital where doctors declared them dead: DCP East Hridesh Kumar pic.twitter.com/ai8zyI2VOw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2023
दरअसल, आलमबाग के आनन्द नगर फतेह अली चौराहे के किनारे पर स्थित रेलवे कॉलोनी का ये घर काफी समय का बना हुआ था। इस घर में सतीश चंद्र अपने पूरे परिवार के साथ रहा करते थे। उनकी मां रेलवे कर्मचारी थी, जिनकी कुछ दिनों पहले ही मौत हो गई थी। सतीश चंद्र को आने वाले दिनों में मृतक आश्रित कोटे के अनुसार नौकरी मिलनी थी। हाल फिलहाल में उनका पूरा परिवार आलमाग स्थित कॉलोनी में ही रह रहा था। शनिवार की सुबह छत गिरने से परिवार के पांच लोग मलबे के नीचे दब गये। चीख की आवाज सुनकर आस पड़ोस लोग इकट्ठे हुए। सूचना के अनुसार घर गिरने के बाद मलबे में दबे सभी 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
#WATCH | Lucknow, UP | Joint DCP Law & Order Upendra Kumar Agrawal says, "This is a railway colony…We got the information that the roof of a house collapsed. Police, NDRF, and SDRF teams were immediately present on the spot…Railway officers told us that this was an abandoned… pic.twitter.com/apjte7sCdD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2023
इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त किया। सीएम योगी ने अधिकारियों से तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचकर जिला प्रशासन और दूसरे अधिकारियों को समुचित उपचार के सख्त निर्देश दिए है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने को कहा।