होम / UP Budget Session 2024 Live : अखिलेश यादव ने कहा, “…उत्तर प्रदेश में ‘व्यापार करने में आसानी’ नहीं है बल्कि ‘अपराध करने में आसानी’ है

UP Budget Session 2024 Live : अखिलेश यादव ने कहा, “…उत्तर प्रदेश में ‘व्यापार करने में आसानी’ नहीं है बल्कि ‘अपराध करने में आसानी’ है

• LAST UPDATED : February 2, 2024

India News (इंडिया न्यूज़) UP Budget Session 2024 Live: आज से यूपी विधानमंडल का बजट सत्र शुरू (UP Budget Session 2024 Live) हुआ । UP विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही से पहल सपा विधायक हाँथो में पोस्टर लेकर सरकार के विरोध में नारे लगाते नज़र आ रहे है जिनका कहना है कि अपना विरोध सदन में भी दर्ज करायेंगे ।


10 : 45

बजट सत्र से पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।


11 : 00

UP Budget session Live Update : Three-tier security system in Lucknow

उत्तर प्रदेश के डीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, ”लखनऊ में विधानसभा सत्र के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है, सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है। ”


11 : 04

UP Budget session Live Update :

बजट सत्र से पहले सीएम योगी ने कहा, ”अगर बजट सत्र होगा तो इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानमंडल में वर्ष 2024-25 का बजट भी पेश किया जाएगा और वर्ष की आय पर सदन में चर्चा होगी ।”


11 : 06

UP Budget session Live Update :

सत्र शुरू होने से पहले पार्टी नेताओं की बैठक होगी और उससे पहले सलाहकार समिति की बैठक कर तय की गई कार्ययोजना के मुताबिक सरकार ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है ।उत्तर प्रदेश विधानमंडल इसका केंद्र है 25 करोड़ लोगों की आशाएं, आकांक्षाएं और अपेक्षाएं।”


11 : 09

UP Budget session 2024:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा – आज पूरे साल की आय पर सदन में होगी चर्चा


11 : 37

UP Budget session 2024:

राज्यपाल के अभिभाषण के बीच में विपक्षी विधायकों ने शुरू किया हंगामा


11 : 39

UP Budget session 2024:

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया।


11 : 40

UP Budget session 2024:

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, बजट सत्र में सभी विधायकों को भाग लेना चाहिए


12 : 13

UP Budget session 2024:

बजट सत्र का शेड्यूल

  • विधानमंडल का बजट सत्र दो फरवरी से शुरू होगा. पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राज्य विधानमंडल के संयुक्त सदन को संबोधित करेंगी। इसके साथ ही औपचारिक कार्य, अध्यादेश, अधिसूचना, नियम आदि सदन के पटल पर रखे जायेंगे. बिल आदि भी रखे जायेंगे।
  • 3 फरवरी को उनके निधन पर शोक प्रस्ताव. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी ।
  • 5 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सदन में बजट पेश करेंगे, जिसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव के साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी ।
  • मंगलवार 6 फरवरी को भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव लाया जायेगा ।
  • 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जायेगा ।
  • राज्य सरकार द्वारा 8 फरवरी को पेश किये जाने वाले बजट पर विभागवार चर्चा होगी ।
  • राज्य सरकार द्वारा पेश किये गये बजट पर नौ फरवरी को चर्चा होगी ।
  • 10 फरवरी को बजट पर सामान्य चर्चा ।
  • 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के विभिन्न विधायकों के साथ राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2024 पर सामान्य चर्चा होगी, जिसे विधानसभा द्वारा पारित किया जायेगा, उस पर चर्चा होगी तथा अन्य विधायी कार्य किये जायेंगे।

12 : 25

UP Budget session 2024:

राज्यपाल आनंदीबेन ने व‍िधानसभा में पढ़ा अभिभाषण तो वापस जाओ…के लगे नारे, लेकिन राज्यपाल ने पढ़ा पूरा अभिभाषण, साथ ही कई जगह रुककर जवाब भी दिया


12 : 26

UP Budget session 2024:

बीजेपी एक को छोड़कर सभी के टिकट रद्द करने जा रही है

यूपी विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आपको एक ब्रेकिंग न्यूज दे रहा हूं। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी एक सांसद (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को छोड़कर सभी के टिकट रद्द करने जा रही है और उनकी सीटें भी बदल दी जाएंगी।


12 : 30

UP Budget session 2024:

लोकसभा चुनाव में पीडीए ही एनडीए को हराएगा

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) ही एनडीए को हराएगा। भाजपा सरकार में युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं। 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी बेरोजगारी कम नहीं कर पाई है। किसानों से उनके सारे वादे अधूरे हैं। भाजपा ने अपने शासन काल में किसानों को सबसे ज्यादा दुखी किया है।


12 : 40

UP Budget session 2024:

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “…उत्तर प्रदेश में ‘व्यापार करने में आसानी’ नहीं है बल्कि ‘अपराध करने में आसानी’ है…. भाजपा की सरकार में ये वो प्रदेश बन गया है जिसमें न्याय के लिए लोगों को आत्महत्या करनी पड़ रही है… इस सरकार में भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस ही जीरो हो गई है… उत्तर प्रदेश में ऐसी लूट कभी नहीं हुई… जो लोग जीरो टॉलरेंस का नारा देते थे वो कानून व्यवस्था में जीरो हैं… PDA के अधिकार को छीनने में नंबर एक हैं।”


 

Also Read:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox