UP Crime: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर(Shahjahanpur) जिले में एक अंतरराज्यीय बाइक लिफ्टर गैंग(bike lifter gang) का बड़ा खुलासा हुआ है। एसओजी ने चोरी की गई 16 बाइक के साथ 6 बाइक लिफ्टर गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए बाइक चोर दिल्ली और यूपी के कई जिलों से बाइक चोरी करके उसकी बिक्री करते थे। फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।
दरअसल रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एसओजी को खुलासे के लिए लगाया था। खबरियों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर एसओजी और थाना रामचंद्र पुलिस ने मेजबान होटल के पीछे वाले रास्ते से 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से चोरी की 6 बाइक बरामद हुई। उसके बाद पकड़े गए बाइक चोरों की निशानदेही पर एक भट्टे के पास छिपाकर रखी गई 10 और मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए बाइक चोर दिल्ली और यूपी के कई जिलों से बाइक चुराकर उनका चेचिस नंबर बदलकर बिक्री कर रहे थे। इसके अलावा चोरों के पास से दर्जनों मोटरसाइकिल के कई कटे हुए पार्ट्स भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले मों आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि इनसे संबंधित और भी कोई आरोपी हो तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…