होम / UP CRIME NEWS : अतीक -अशरफ की हत्या के बाद अचानक बंद हुए 800 नंबर, STF के सामने बड़ा सवाल

UP CRIME NEWS : अतीक -अशरफ की हत्या के बाद अचानक बंद हुए 800 नंबर, STF के सामने बड़ा सवाल

• LAST UPDATED : April 23, 2023

INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) , UP CRIME NEWS प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल को माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या (Atique Ahmed and Ashraf Murder) हुई थी।

सूत्रों के अनुसार 800 मोबाइल नंबर अचानक बंद हो गए। यह 800 मोबाइल नंबर अतीक अहमद से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।

UP STF ने इन नंबरों को रखा सर्विलांस पर

दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने इन नंबरों को सर्विलांस पर रखा था। 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद इन नंबरों की निगरानी शुरू की गई थी इनके कॉल डिटेल पर नजर रखी जा रही थी।

15 अप्रैल को कॉल्विन अस्पताल परिसर में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद आश्चर्यजनक रूप से यह सभी नंबर बंद हो गए हैं। इसको लेकर अब तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

हत्याकांड के बाद शुरू हुई एसटीएफ की जांच

प्रयागराज में 24 फरवरी को सुलेमसराय के जीटी रोड पर वकील उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस और एसटीएफ की जांच शुरू हो गई।

इस जांच के दौरान यूपी पुलिस के सामने अतीक गैंग के मामले में हाथ होने के सुराग मिले। इस आधार पर एसटीएफ की टीम ने अतीक अहमद और गैंग के मददगारों के 800 नंबरों को सर्विलांस पर रखा।

तमाम नंबर है बंद

मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर माफिया डॉन और गैंग के अन्य सदस्यों के साथ होनी वाली किसी प्रकार की बातचीत पर नजर रखी जा रही थी। यूपी एसटीएफ की उमेश पाल मर्डर केस में जांच चल रही थी।

इसी दौरान 15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की हत्या हो गई। इस हत्याकांड के बाद तमाम नंबर बंद हो गए हैं।

क्या? है नंबर होने का वजह

यूपी एसटीएफ की ओर से इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर अचानक ये 800 नंबर बंद क्यों हो गए? अतीक के मददगारों ने क्या इस गैंग से मुंह फेर लिया? या फिर पुलिस की कार्रवाई और पूछताछ के डर से ऐसा हुआ? इन सवालों के जवाब ढूंढ़े जा रहे हैं।

दरअसल, उमेश पाल की हत्या के बाद से लगातार अतीक अहमद, उसके परिवार, गैंग के सदस्यों और मददगारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई चल रही है।

ALSO READ – आवारा कुत्ते ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को काटा, आवारा जानवरो से परेशान स्थानीय लोग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox