India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Election: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते बृहस्पतिवार को दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में राज्य में समाजवादी पार्टी (सपा) का खाता भी नहीं खुलेगा। मुख्यमंत्री लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ मंदिर यानी छोटी काशी में भाजपा उम्मीदवार अजय मिश्रा ‘टेनी’ के पक्ष में यहाँ की जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
सपा पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, सपा के मुखिया अखिलेश यादव की उम्मीदवारी वाली कन्नौज सीट समेत उनके परिवार के सदस्यों की उम्मीदवारी वाली सभी पांचों सीट पर सपा की हार निश्चित है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस और सपा के लोग कह रहे हैं कि राममंदिर का निर्माण युहीं हुआ है बिना आवश्यकता के। चुनावी दौर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, काफी चीज़े साफ़ हो गई है।
ALSO READ:पत्नी को थप्पड़ मारना इतना भारी पड़ जाएगा, पति ने सोचा ना था
एक तरफ, गरीब कल्याण के लिए योजनाओं का लाभ देने वाले रामभक्त, भारत के विकास करने वाले है। दूसरी तरफ, भारत की सुरक्षा में लापरवाही करने वाले, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का अपमान करने वाले, आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले रामद्रोही हैं। उन्होंने कहा की रामद्रोही सपा सरकार के समय कर्फ्यू , दंगा होता था। व्यापारी और बेटियां असुरक्षित थीं।
सीएम योगी ने कहा, हमारी सरकार में बेटी से लेकर व्यापारी तक सब सुरक्षित है, व्यापारियों से कोई वसूली के पैसे नहीं मांग सकता। रंगदारी मांगने वालों को हम अब सीधे जहन्नुम का रास्ता दिखाते हैं। इस दौरान सीएम योगी ने सैम पित्रोदा और रामगोपाल यादव के बयानों पर भी सख्त जवाब दिए। गोला में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा, सपा और कांग्रेस के लोग भगवान राम के अस्तित्व को नकारते थे। अब ये लोग राम मंदिर के निर्माण को बेकार बताकर विरोध कर रहे हैं नफरत का भाव फैला रहे है।
कांग्रेस के समय में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थी, आतंकवाद और नक्सलवाद चरम पर थे जबकि सपा रामभक्तों पर गोलियां चलवाती थी और आतंकियों के मुकदमे वापस लेती थी। मगर इस बार पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। मुख्यमंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की गुणता को गिनाते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
ALSO READ:UP News: बरेली-मुरादाबाद में तेंदुए का आतंक, मजदूरों को किया घायल