India News UP (इंडिया न्यूज़), UP: उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद में में नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें एक ट्रक सड़क की रेलिंग तोड़कर हाईवे के नीचे गिर गया और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद कई लोग घायल हो गई।
हादसे के वक्त मौजूद लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर लगी रेलिंग तोड़ते हुए करीब 14 फीट नीचे जा गिरा। ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि ट्रक का अगला टायर फट गया था, जिसके कारण यह हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें:- पति-पत्नी ने 200 करोड़ की संपत्ति दान कर दी, वजह जान लो
वहीं, ट्रक में मौजूद हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन का इंतजार कर रही एक लड़की भी ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
पहले भी इस स्थान पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने हादसे का शिकार हुए ट्रक को क्रेन की मदद से मौके से हटा दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें:- IPL के धांसू बल्लेबाज की पत्नी देखी? देखते रह जाते हैं लोग