India News (इंडिया न्यूज़),UP MLC Election 2023: उत्तर प्रदेश में आज यानि 29 मई को विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इन दोनों ही सीटों पर कहा जा रहा है कि बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच आमने-सामने की लड़ाई है। इस चुनाव के लिए लखनऊ (Lucknow) में सोमवार को वोटिंग होगी। वोटिंग के बाद दिए गए मतों की गिनती होगी और उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा जबकि चुनाव के नतीजे शाम करीब सात से आठ बजे के बीच आने की उंम्मीद
इस चुनाव के लिए विधानसभा में दो अलग-अलग बूथ का इंतजाम किया गया है। साथ ही उपचुनाव के लिए विधानसभा में सुरक्षा चाख-चौबंद रखी गई है। बता दें कि रिटर्निंग आफिसर मोहम्मद मुशाहिद ने बताया कि मतदान और मतगणना के दौरान विधानभवन में आगंतुकों को प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। केवल प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता, विधानमंडल के वर्तमान एवं पूर्व सदस्य, वर्तमान एवं पूर्व संसद सदस्य, पत्रकार तथा सरकारी कार्य से आने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी ही प्रवेश कर सकेंगे।
इस दोनों ही सीटों पर गुप्त मतदान किया जाएगा। सभी 403 विधायक इस उपचुनाव में वोट डाल सकेंगे। हालांकि कांग्रेस ने खुद को इस चुनाव से किनारा कर लिया है तो वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने एक व्हिप जारी किया और अपने विधायकों से कहा है कि एक भी वोट बर्बाद नहीं होना चाहिए। इसका ध्यान रखा जाए। इस चुनाव में बीजेपी और प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। वहीं राजा भईया और औमप्रकाश राजभर को गेमचेंजर माना जा रहा है।
UP Weather Update: यूपी में अगले 4 दिन आंधी-बारिश के संकेत, जान आपके जिले के मौसम का हाल
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…