India News (इंडिया न्यूज), UP MLC Election लखनऊ : प्रदेश की दो विधानसभा (UP MLC Election) सीटों पर चुनावी परिणाम जारी कर दिए गए। आज ही दोनों सीटों पर वोटिंग भी की गई थी। देर शाम जारी किए गए नतीजों में बीजेपी ने अपना कमल खिलाया है।
वहीं सपा को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के कैंडिडेट पद्मशेन चौधरी को 279 वोट पाकर विजयी हुए।सपा के उम्मीदवार को 114 वोट मिले। यूपी विधान परिषद की दूसरी सीट पर बीजेपी के मानवेंद्र सिंह भी जीत गए।
यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए कल हुए उपचुनाव में, हार निश्चित होने के बावजूद, चुनाव में सपा द्वारा दलित व ओबीसी उम्मीदवार को खडा करना, हरवाना तथा ज्यादा संख्या बल होने पर इनकी अनदेखी करना यह साबित करता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली।
2. सपा व इनकी रही सरकारों के दौरान इनकी ऐसी ही संकीर्ण व घृणित राजनीति से दलितों, अन्य पिछड़ों एवं अक्लियत समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है। इसीलिए आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को हमेशा बहुत ही सावधान रहने की सख़्त ज़रूरत है, बीएसपी की यह अपील।
— Mayawati (@Mayawati) May 30, 2023
मायावती ने लिखा कि “सपा व इनकी रही सरकारों के दौरान इनकी ऐसी ही संकीर्ण व घृणित राजनीति से दलितों, अन्य पिछड़ों एवं अक्लियत समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है।
1. यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए कल हुए उपचुनाव में, हार निश्चित होने के बावजूद, चुनाव में सपा द्वारा दलित व ओबीसी उम्मीदवार को खडा करना, हरवाना तथा ज्यादा संख्या बल होने पर इनकी अनदेखी करना यह साबित करता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली।
— Mayawati (@Mayawati) May 30, 2023
इसीलिए आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को हमेशा बहुत ही सावधान रहने की सख़्त ज़रूरत है, बीएसपी की यह अपील।”
Also Read – पंचायत में इंसानियत को शर्मसार करने वाली सजा, तालिबानी सज़ा, गले में जूतों की माला डालकर पीटा