India News (इंडिया न्यूज़) UP Nikay Chunav Result 2023 : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 (UP Nikay Chunav Result 2023) की मतगणना शुरू हो चुकी है। इसके साथ कि पहले दो घंटे का रुझान भी सामने आ गया है। इससे पहले ही सूबे की राजनीति का पारा चढ़ने लगा है।
रुझान आते ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर तंज भरी अपील की है। उन्होंने कहा है कि हर राउंड की मतगणना (UP Nikay Chunav Result 2023) के बाद चुनाव आयोग सही आंकड़े जारी करे ताकि उस पर विश्वास बना रहे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ”आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे।”
आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2023
फ़िलहाल आकड़े आने शुरू हो गए है और रुझान में बीजेपी आगे चल रही है। वही कुछ सीटों पर सपा का दबदबा है । इस बार बसपा पार्टी का भी रुझानों में नाम है। अभी जालौन की बात करे तो जालौन में प्रथम चक्र की गणना के बाद आकड़े सामने आये है।
4 नगर पालिका की सीटों में , उरई:- रेखा वर्मा भाजपा , जालौन:- नेहा मित्तल भाजपा, कालपी:- अतीक दीवान बसपा, कोंच:- विज्ञान सीरौठिया निर्दलीय आगे, जालौन की 7 नगर पंचायत सीट, एट पूनम निर्दलीय, कोटरा कांग्रेस, उमरी सपा, नदीगांव भाजपा, माधौगढ़ बीएसपी, रामपुरा भाजपा, कदौरा सपा आगे है।
also read – हरदोई निकाय चुनाव से पहले दो घंटे का रुझान आया सामने, ज्यादातर सीटों पर बीजेपी का दबदबा