सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना काल का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि आजमगढ़ के पूर्व सांसद अखिलेश कोरोना काल में टीका लगाने नहीं आए थे। तब पीएम के प्रयासों से लोगों ने टीका लगवाया। उन्होंने आगे कहा कि यूपी के अंदर मैंने कई रात गुजारे हैं। उस दौरान कोई भी ऐसा जगह नहीं था, जहां 24 घंटा बिजली मिलती थी। यहाँ तभी बिजली मिलती थी जब रमजान आता था। आगे शाह ने कहा कि जिस यूपी में कभी कल्पना भी नहीं होती थी कि वहां दंगा न हो, मगर, बीजेपी सरकार ने प्रदेश को दंगा मुक्त प्रदेश बनाया है।
जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान शाह ने योगी सरकार की उपलब्धिओयों को भी गिनाया। शाह ने कहा कि आज यूपी विकास की पहचान बन रहा है। शाह ने नल -जल योजना का उदाहरण दिया। आगे कहा कि हर किसान को प्रधानमंत्री किसान योजना का 6 हजार रुपए मिलता है। इसके साथ ही 1 करोड़ 76 लाख घरों में गैस सिलेंडर पहुंचा है। पहले आजमगढ़ दंगा का गढ़ हुआ करता था लेकिन आज योगी के नेतृत्व में विकास का गढ़ बन गया है।