UP News: यूपी के इस जिले में खुदाई के दौरान मिले प्राचीन कालीन सिक्के, लूटने के लिए लोगों की लगी भीड़

UP News: यूपी के जालौन जिले में मकान निर्माण के लिए की जा रही खुदाई के दौरान जमीन से चांदी के प्राचीन सिक्के मिलने शुरू हो गए। जमीन से सिक्के मिलने की खबर जैसे ही गांव में फैली, लोगों का हुजूम उन्हें लूटने के लिए उमड़ पड़ा। जमीन से पुराने सिक्के निकलने और उन्हें लूटे जाने की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए जमीन से मिलने वाले सिक्कों को जब्त कर पुरातत्व विभाग को सूचना दी। उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स को लगा दिया। जिससे उस इलाके की निगरानी की जा सके। यह पुराने सिक्के चांदी के हैं जो 161 साल पुराने 1862 में अंग्रेजी हुकुम के दौरान चलते थे।

खबर में खास:

  • खुदाई के दौरान एक बर्तन में मिला चांदी के सैकड़ों सिक्के और जेवरात
  • सिक्कों की उम्र 161 साल,1862 में थे प्रचलित
  • मौके पर प्रशासन, पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीम मौजूद

खुदाई के दौरान एक बर्तन में मिला चांदी के सैकड़ों सिक्के और जेवरात

जमीन की खुदाई के दौरान चांदी के प्राचीन सिक्के और जेवरात जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम व्यासपुरा के रहने वाले कमलेश कुशवाहा के मकान से निकले हैं। जहां कमलेश कुशवाहा अपने मकान का निर्माण कराने के लिए घर की मिट्टी की खुदाई करा रहे थे, जब मजदूर द्वारा शाम के समय मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। तभी एक मजदूर को  फांवड़ा एक बर्तन से टकराया, जिससे आवाज आई। आवाज सुनकर उसने मकान मालिक को बुलाया और उसके सामने खुदाई कराई गई तो एक बर्तन मिला जिसे बाहर निकला गया तो उसमें चांदी के सैकड़ों सिक्के और चांदी के जेवरात दिखाई दिए। जिसे देखकर मकान मालिक के होश उड़ गए और उसने चांदी के सिक्के और चांदी के जेवरात को छुपाने का प्रयास किया, मगर जेवरात और चांदी के सिक्के मिलने की खबर गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। जिसे देखने के लिए गांव के लोग कमलेश कुशवाहा के घर पहुंच गये।

सिक्कों की उम्र 161 साल,1862 में थे प्रचलित

प्राचीन सिक्के मिलने की सूचना गांव के लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही उरई तहसील के उपजिलाधिकारी जालौन कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने खुदाई के दौरान मिलने वाले सिक्कों को जब्त कर लिया। साथ ही इसके बारे में पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी। साथ ही पुलिस की निगरानी में आसपास की खुदाई कराई जा रही है। जिससे पता किया जा सके कि कहीं और सिक्के तो जमीन के अंदर दफन तो नहीं है।
वहीं प्रशासन ने जिन सिक्कों को जब्त किया है, वह सिक्के आज से 161 साल पुराने 1862 में बहुत प्रचलित थे। इन सिक्कों पर सन् भी लिखा हुआ है, साथ ही सिक्कों के साथ चांदी के जेवरात चूड़ी मिले हैं जिन्हें देखकर लगता है कि महिलाएं इन चूड़ी को हाथ में पहनती थी।

मौके पर प्रशासन, पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीम मौजूद

वही इस मामले में उरई के उप जिला अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि उन्हें खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की सूचना मिली। वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिस घर में सिक्के मिले वहां पर मकान निर्माण चल रहा था और यह कमलेश कुशवाहा का मकान है। सुरक्षा की दृष्टि से उस जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। साथ ही सिक्कों को जब्त करते हुए कोतवाली पहुंचा दिया है। अभी तक ढ़ाई सौ से अधिक चांदी के सिक्के मिले हैं साथ ही चांदी की चूड़ियां भी मिली है, फॉरेंसिक टीम के साथ पुरातत्व विभाग को भी इस बारे में सूचना दी गई है। जिससे इनकी प्राचीनता के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। वहीं प्राचीन सिक्के लूटे जाने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि इसकी भी जांच की जा रही है। साथ ही पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कितने सिक्के मौके से बरामद हुए थे। वही जिस कमलेश के घर से सिक्के बरामद हुए हैं। उसने बताया कि वह है वर्षों से अपनी पुरखों के साथ यहां रह रहा है। वह मकान निर्माण करा रहा था। तभी मजदूरों द्वारा सिक्के मिलने की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस को अवगत कराया गया। जो मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

WPL 2023: महिला IPL में भी RCB को मिली लगातार चौथी हार, वॉरियर्स ने 10 विकेट से हराया, जानें अंक तालिका में बाकी टीमों का हाल

Monu kumar

मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago