UP News: ख़बर बलिया के सहतवार नगर पंचायत के बीजेपी नेता ने रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। ईदगाह के लिए 10 कट्ठा जमीन दान में देने के लिए घोषणा की। जहां एक तरफ प्रदेश में हिन्दू, मुस्लिम की राजनीति हो रही है वहीं बलिया के सहतवार से बीजेपी नेता अजय सिंह ने हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की बड़ी मिसाल पेश की है।
बता दें कि एक तरफ जहां हिंदू-मुस्लिम का डिबेट छिड़ा हुआ रहता है। वहीं दूसरी ओर देश के किसी हिस्से से ऐसी खबर आती है। जो हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देता है। बीजेपी नेता अजय सिंह मुस्लिम समुदाय के लिए 10 कट्ठा जमीन दान में देनी की घोषणा की है। जहां मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज़ अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी समुदाय भाई-चारे का सन्देश देते हैं। इसलिए मेरे द्वारा जमीन देने की घोषणा की गई है।
इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों का रोजा भी खुलवाया है। कहा यह मुस्लिम समुदाय का बड़ा और पवित्र महीना है। तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि रोजा अफ्तार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।