होम / UP News: अयोध्या जा रही बस खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, दो दर्जन श्रद्धालु हुए घायल

UP News: अयोध्या जा रही बस खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, दो दर्जन श्रद्धालु हुए घायल

• LAST UPDATED : May 18, 2024

India News UP(इंडिया न्यूज़),UP News: यूपी के फिरोजाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें एक बस जो अयोध्या जा रही थी, खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो दर्जन सवारियां घायल हो गई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। यह बस गाजियाबाद से निकली थी।

यह है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक पर्यटक बस हादसे में शामिल हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहाँ दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह बस गाजियाबाद से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही थी। शिकोहाबाद अस्पताल से चार गंभीर घायलों को रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, आज बस ड्राइवर को नींद आ गई थी जिससे यह हादसा हुआ। एक्सीडेंट नसीरपुर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 56-600 पर हुआ। यह बस पिछली रात गाजियाबाद से अयोध्या के श्रद्धालुओं को लेकर निकली थी।

ये भी पढ़ें: UP News: बृजभूषण बोले-बुलडोजर किसी पर चलाएं, किसी को बचाएं यह गलत; खिलाड़ियों को बेनकाब कर दूंगा

17 सवारियाँ हुई घायल

आगरा से कानपुर के बीच लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिरोजाबाद के नजदीक एक ट्रक में बस ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि 17 सवारियां उछलकर आगे आ गिरीं। बस में सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गए। गंभीर हालत में चार लोगों को रेफर किया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। घटना में दो दर्जन सवारियां घायल हैं, ड्राइवर की मौत हो गई है।

ड्राइवर की हुई मौत

बस यात्री रतनलाल ने कहा कि गाजियाबाद से अयोध्या टूरिस्ट बस से जा रहे थे। इसी बीच फिरोजाबाद में एक्सीडेंट हो गया। बस के अंदर जोरदार धक्का सा हुआ। बस की सारी सवारियां घायल हो गई हैं। फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि गाजियाबाद से अयोध्या जा रही बस ट्रक से टकरा गई है, जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हुई हैं।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: BJP के पूर्व विधायक सुरेश राठौर का वीडियों Viral, एक्ट्रेस ने किया ये दावा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox