India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: महाराजपुर में हाईवे के पास सड़क हादसा हो गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। कार चालक और 5 साल की बच्ची की हालत गंभीर है। यह दुर्घटना हाईवे पर खड़े DCM के कारण हुई।
हाईवे पर होने वाले हादसों के बारे में बात करना बंद नहीं हो रहा है। प्रतिदिन किसी न किसी राष्ट्रीय हाईवे पर लापरवाही के कारण हादसे हो रहे हैं और इन हादसों में कई लोगों की जान भी चली जा रही है। इसी तरह, कानपुर के महाराजपुर हाईवे पास भी एक सड़की दुर्घटना हुई थी। जिसमें हाईवे पर ठहरे डीएम कार के पीछे से चली आने वाली एक गाड़ी से टक्कर लग गई और इस हादसे में गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सुबह लगभग सात बजे का समय था और कानपुर के महाराजपुर हाईवे पर एक डीसीएम खड़ा हुआ था।
वहीं पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया और खड़े डीसीएम में जा भिड़ी तेज रफ्तार और हाईवे पर खड़े डीसीएम से एक बड़ा हादसा हो गया। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के भिड़ते ही कार के परखच्चे उड़ गए। उसमे बैठी दो महिलाएं के साथ एक पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई।
कार का चालक और एक 5 साल की बच्ची को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए भेज दिया गया है। जहाँ उनकी स्थिति भी गंभीर है। सड़क पर खड़े डीसीएम ने 3 जिंदगियों को खत्म कर दिया। दरअसल हाईवे पर बार-बार गाड़ियां खराब हो जाती हैं या फिर उदासीन चालक पार्किंग लेन में गाड़ियों को खड़ी नहीं करते, बल्कि उन्हें हाईवे के बीच ही पार्क कर देते हैं।
हाईवे पर कुछ कुछ दूरियों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित होते हैं। एनएचएआई को ये सब कंट्रोल रूम से दिखाई देते हैं। लेकिन उनकी तरफ से भी कोई कार्यवाही नहीं होती और न ही यातायात पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम उठाते हैं। इस हादसे पर पहुंची पुलिस के अधिकारी लखन यादव अपने विचार रखते हैं कि वहीं हाईवे पर खड़े डीएसएम के चालक और उसके मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।