होम / UP Nikay Chunav: आजमगढ़ जिले में 16 नगर निकायों में 11 मई को होने वाले मतदान को लेकर DM ने कलेक्ट्रेट सभागार में की प्रेसवार्ता

UP Nikay Chunav: आजमगढ़ जिले में 16 नगर निकायों में 11 मई को होने वाले मतदान को लेकर DM ने कलेक्ट्रेट सभागार में की प्रेसवार्ता

• LAST UPDATED : April 15, 2023

UP Nikay Chunav: आखिरकार बहुत इंतज़ार के बाद उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (Uttar Pradesh Urban Body Election) की तारीखों का एलान बीते रविवार (9 अप्रैल) शाम हो गया। प्रदेश में दो चरण में निकाय चुनाव(body elections in two phases) कराए जाएंगे। पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित 9 मंडलों में 4 मई को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को मतदान होगा। अगर चुनाव परिणाम की बात की जाए तो 13 मई को चुनाव को रिजल्ट आएगा। आजमगढ़(Azamgarh) में नगर निकाय चुनाव(municipal elections) को लेकर दूसरे चरण(second phase) में होने वाले मतदान को लेकर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिसूचना की जानकारी दी।

11 मई को मतदान, 13 को होगी मतगणना 

उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे। 25 को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 27 को नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। 28 को प्रतीक चिन्ह आवंटन होंगे। 11 मई को मतदान(vote on 11 may) होगा। 13 को मतगणना(counting of votes on) 13 होगी। जनपद में 3 नगरपालिका व 13 नगर पंचायतों में मतदान होगा। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 160 होगी व 532 बूथ होंगे। संवेदनशील मतदान केंद्र 86 होंगे जबकि संवेदनशील बूथ 292 हैं, अति संवेदनशील मतदान केंद्र 59 हैं जबकि अतिसंवेदनशील बूथ 168 है। अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 15 है जबकि अतिसंवेदनशील प्लस मतदान स्थलों की संख्या 72 रहेगी। सकुशल चुनाव के लिए 4 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं व 21 जोन बनाए गए हैं। 60 सेक्टर हैं। स्थाई निगरानी टीम की संख्या 48 है। उड़नदस्ता भी 48 है।

दूसरे चरण में इन जिलों में होगा मतदान

मेरठ मंडल – मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागबत, बुलंदशहर
बरेली मंडल – बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत
अलीगढ़ मंडल- हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़
कानपुर मंडल – कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरेया, कानपुर देहात
चित्रकूट मंडल – हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा
अयोध्या मंडल – अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी
बस्ती मंडल – बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर
आजमगढ़ मंडल- आजमगढ़, मऊ, बलिया
मिर्जापुर मंडल – सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर

Unnao News: पत्नी को सांप ने काटा, पति बोरी में कैद कर पहुंचा जिला अस्पताल, डॉक्टर रह गए दंग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox