Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली(RaeBareli) जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय हड़कम्प मच गया। जब दर्जनों लोग शव रखकर मुख्यगेट के सामने प्रदर्शन करने लगे। साथ ही भदोखर थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की करने लगे। पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप से के बाद से नाराज ग्रामीण औऱ परिजन शान्त हुए औऱ उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के कुचरिया गांव का रहने वाला युवक अमरेश को 21 मार्च को पुलिस ने अवैध गांजे व असलहे के साथ कायर्वाही की थी। परिजनों का आरोप हैं कि बेटे के जेल जाने के सदमे से उसके पिता रामदेव की मौत हो गई जिसके बाद नाराज परिजनों ने एसपी आफिस के बाहर शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि थानेदार द्वारा फ़र्ज़ी मामले में उसके मानसिक विक्षिप्त बेटे को जेल भेजा गया है और इसी सदमे के चलते उसके पिता रामदेव की मौत हो गई।
परिजनों ने थानेदार सहित सिपाहियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं खाकी पर आरोप लगने पर एएसपी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर जांच करवाकर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह है कि आखिर खाकी ही खाकी पर कार्यवाही का चाबुक चलाती है या नहीं।