UP News: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की शाहजहांपुर(Shahjahanpur) जिले की पुलिस ने ट्रांसपोर्ट मैनेजर की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने ट्रांसपोर्ट मैनेजर को खंभे से बांधकर बर्बर तरीके से पीटा था। जिसके बाद पिटाई से उसकी मौत हो गई थी। शाहजहांपुर पहुंचे आईजी बरेली रेंज राकेश सिंह ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल दो दिन पहले ट्रांसपोर्ट पर काम करने वाले मैनेजर शिवम जौहरी को सदर बाजार स्थित कन्हैया होजरी के गोदाम में बर्बरता पूर्वक खंभे से बांधकर पीटा गया था। जिसके बाद पिटाई से उसकी मौत हो गई थी। साजिश के तहत आरोपियों ने मृतक को अस्पताल में भिजवा दिया था। कल मृतक का पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने 6 नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल शिवम गुप्ता, बंकिम सूरी, गोविंद गुप्ता और राघव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पिटाई में इस्तेमाल हुआ डंडा और रस्सी बरामद की है। आईजी बरेली रेंज राकेश सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 4 आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। आई जी का कहना है कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सभी फरार अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…