India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से दो मकान में आग लग गई। जिससे दो लोग झुलसकर घायल हो गए। जिनको मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कथरामाफी के मजरा सलारू पुरवा गांव में चन्द्रिका प्रसाद पुत्र तीरथ राम के घर में चंद्रावती भोजन पका रही थी कि वहीं अचानक गैस में लीकेज होने के चलते आग लग गई।
जिससे घर में मौजूद नैन्शी पुत्री विजय राज यादव (6) व चन्द्रिका प्रसाद झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घर के अगल-बगल में बने दो घर जलकर राख हो गए। जिससे मकान में रखे राशन,कपड़ा इत्यादि समेत लाखों का नुकसान हो गया है। वहीं मकान में लगी आग की चपेट में आकर नैन्शी व चन्द्रिका गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। वहीं सूचना पर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जय हरि मिश्रा व डायल 112 के पुलिस जवानों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस यू.पी 32 बीजी 8816 से चालक जितेन्द्र कुमार व ईएमटी अल्ताफ अहमद ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर में भर्ती कराया। जिसको चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। वहीं सूचना पर फायर यूनिट से पहुंचे चालक शत्रुघन यादव व फायर मैन दीपक अवस्थी, संजय कुमार ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
ALSO READ: Lucknow Airport को मिली बम से उड़ने की धमकी, पुलिस और CISF ने चलाया चेकिंग अभियान
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…