India News (इंडिया न्यूज़), UP News: यूपी के फतेहपुर में रविवार को घर में खाना बनाते समय लीकेज से गैस सिलेंडर में आग लग गई। महिला और उसके दो मासूम बच्चों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
ललौली के खतौली गांव निवासी उमेश कुमार विश्वकर्मा की 32 वर्षीय पत्नी अलका घर में खाना बना रही थी। तभी गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई। महिला आग में जलने लगी और इसी बीच उसे बचाने के प्रयास में उसके दो बच्चे परी (3 वर्ष) और गौरव विश्वकर्मा (5 वर्ष) आग में गिर गये।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गैस सिलेंडर को घर से बाहर फेंका और 108 एंबुलेंस की मदद से झुलसी मां और उसके बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। रास्ते में ही तीनों की मौत हो गई। बता दें कि महिला को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिला।
तीनों की हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर ने उन्हें कानपुर हैलट रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर श्रद्धाराज ने बताया कि गैस से खाना बनाते समय बोतल में आग लगने से मां और उसके दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। सभी लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर भेजा गया। जहां रास्ते में ही दोनों बच्चों की मौत हो गयी। हैलट अस्पताल के बाहर भी एक महिला की मौत हो गई।
महिलाओं और बच्चों के शव गांव में पहुंचे तो कोहराम मच गया। पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। महिला के पति, उमेश कुमार विश्वकर्मा, जाहिरा तौर पर कुछ निजी काम से दूसरे राज्य में हैं।
Also Read: GIC 2023: आज दुबई पहुंचेंगे CM धामी, देवभूमी में निवेश के लिए विदेशों में करेंगे रोड शो