India News(इंडिया न्यूज़),Airports In UP: उत्तर प्रदेश के लिए एक बहुत अच्छी खबर आ रही है। प्रदेश में 5 नए हवाई अड्डों को तोहफा मिल सकता है। ये संकेत केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए है। अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली उड़ान शुरू होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा कि बहुत जल्द यूपी में हम 5 नए हवाईअड्डे अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और मुरादाबाद में 1 महिने में एक साथ लोकार्पण करेंगे।
जेवर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विमानतल बनने जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरठ, म्योरपुर और सरसावा में भी आने वाले दिनों में हम हवाईअड्डे संचालित करेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज एक बहुत नया इतिहास रचा जा रहा है। अयोध्या की पावन भूमि पर एक नववर्ष का उत्साह हमने 30 दिसंबर को देखा था जब पीएम ने अयोध्या के भव्य हवाईअड्डा और नवीन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने 30 दिसंबर को अयोध्या और दिल्ली के बीच इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा चली पहली उड़ान शुरू की। आज हम अयोध्या को अहमदाबाद से जोड़ने जा रहे हैं।
#WATCH केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "बहुत जल्द हम उत्तर प्रदेश के लिए 5 नए हवाईअड्डे अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और मुरादाबाद में 1 महीने में एक साथ लोकार्पण करेंगे। जेवर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विमानतल बनने जा रहा है…मेरठ, म्योरपुर और सरसावा में भी… https://t.co/3vcPioMgmk pic.twitter.com/aCMS8QOIqG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2024
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2014 में यूपी में केवल 6 हवाई अड्डे थे, जो अब अयोध्या हवाई अड्डे समेत 10 हवाई अड्डे हैं। अगले साल तक यूपी में 5 और नए एयरपोर्ट होंगे।
ALSO READ:
स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, बोले- कारसेवकों पर गोली संविधान..
UP Crime: पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या! बेटे ने पिता के लिए की फांसी की मांग
UP News: रात में अंगीठी जलाना पड़ा जानलेवा! पूरा परिवार ही खत्म होने की कगार पर