Ayodhya News: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के पुराने परिक्रमा मार्ग को चार लेन सड़क में बदल कर 14 कोसी परिक्रमा मार्ग से जोड़ दिया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी है। लाखों श्रद्धालु हर साल दीपावली के मौके पर इस मार्ग से परिक्रमा करते हैं। राम मंदिर का निर्माण बहुत तीव्र गति से हो रहा है। ऐसे में भविष्य में परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करोड़ों में जा सकती है।
अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि “राज्य सरकार ने परिक्रमा मार्ग को चार लेन का बनाने के लिए 1164 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। हमने 25 किलोमीटर लंबे 14 कोसी परिक्रमा मार्ग को चौड़ा करने के लिए उसके दायरे में आ रहे मकानों और दुकानों के अधिग्रहण की प्रतिपूर्ति की रकम चुकाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।”
डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 14 कोसी मार्ग में एक भी मस्जिद नहीं आ रही है। हालांकि, इसके दायरे में 23 बड़े छोटे-छोटो मंदिर जरूर आ रहे हैं। इसके अलावा एक हज़ार से ज्यादा मकान और दुकानें भी इस परियोजना के अंतर्गत प्रभावित होने वाली हैं। जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि इन सभी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और उन सभी लोगों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा। उनके द्वारा बताया गया कि मार्ग को चौड़ा करने के दौरान भूमिगत बिजली के केबल भी डाले जाएंगे और सीवर लाइन भी बिछाई जाएगी। नीतीश कुमार ने कहा कि इसके साथ ही पेड़ लगाकर सौंदर्यीकरण को बढ़ावा भी दिया जाएगा।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…