India News UP (इंडिया न्यूज),UP News: रायबरेली में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो मासूम बच्चे खेलते खेलते घर के पीछे खड़ी कार में बंद हो गए। कार के भीतर दम घुटने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड दिया। दोनो आपस में मामा भांजे थे।
घटना डीह थाना इलाके के परसदेपुर का है। यहां के रहने वाले राशिद की बहन चांदनी अपने चार वर्षीय बेटे अब्दुल्ला के साथ मायके आई थी। चांदनी की पांच वर्ष पूर्व अमेठी जिले में जायस के रहने वाले चांद के साथ शादी हुई थी। चांदनी का चार वर्षीय बेटा अब्दुल्ला और मामा छह वर्षीय कौनैन खेलते खेलते घर के पीछे खड़ी कार के पास पहुंच गए। यहां दोनों बच्चे किसी तरह कार का दरवाजा खोलकर उसमें घुसे और खेलते रहे। इधर काफी देर तक परिजनों को बच्चे नजर नहीं आए तो वह लोग इधर उधर ढूंढने लगे।
ALSO READ: 3 बच्चों की मां पर चढ़ी आशिकी!
रात हो जाने के चलते घर के पीछे खड़ी गाड़ी के अंदर लाइट जलती देख परिजन वहां पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। वहां गाडी के भीतर अब्दुल्ला मृत अवस्था में पड़ा था जबकि कौनैन बेहोशी की हालत में था। परिजन कौनैन को लेकर अस्पताल भागे लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड दिया। दोनों बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अब्दुल्ला का पिता सऊदी में नौकरी करता हैं।
ALSO READ: Dimple Yadav: BJP पर साधा निशाना, बोली- “डबल इंजन से रहता है दुर्घटना का खतरा’; अग्निवीर योजना… “
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…