होम / UP News: आकाशीय बिजली बनी आफत! खेत में काम कर रहे 2 चरवाहों की मौत, इतने घायल

UP News: आकाशीय बिजली बनी आफत! खेत में काम कर रहे 2 चरवाहों की मौत, इतने घायल

• LAST UPDATED : July 28, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: यूपी के जालौन में बीजली गिरने के कारण बड़ा हादसा हो गया है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो गंभीर रुप से घायल हुए है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

मवेशियों को चराने गए थे खेत

दरअसल, शनिवार को तहसील क्षेत्र के ऊसर गांव निवासी बलराम सविता, लाला सविता, राजेंद्र दुबे और सुरेंद्र उर्फ ​​बड़े लाला अपने मवेशियों को खेत में चराने गए थे। करीब तीन बजे वे अपने मवेशियों को गांव के पास स्थित खेत में लेकर आए और उन्हें चराने लगे। इसी बीच बारिश शुरू हो गई। इससे बचने के लिए सभी पास में ही पेड़ के नीचे छिपने चले गए।

ALSO READ: Accident News: गहरे खुले नाले में युवक बाइक सहित गिरा, नगर पालिका पर लगे आरोप

पेड़ के नीचे गिरी बिजली

तभी आचानक से बिजली गिरने के गिर गई, जिसके चपेट में सभी आ गए। इसमें बलराम और लाला सविता की मौत हो गई। जबकि सुरेंद्र और नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चीख पुकार से क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घायल किशोर ने बताया कि हम लोग खेत में जानवर चरा रहे थे। रुक-रुक कर बारिश होती रही। हम लोग पेड़ के नीचे थे। उसी समय बिजली गिर गई। इसके बाद क्या हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं है।

ALSO READ: Uttarakhand Heavy Rain: 24 घंटे की भारी बारिश से बढ़ी मुसीबतें! 2 लोगों की मौत, SDRF जुटे काम में

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox