होम / UP News : I.N.D.I.A गठबंधन पर पीएम मोदी का जोरदार तंज, कहा- NDA चुराया और इंडिया के टुकड़े किए..

UP News : I.N.D.I.A गठबंधन पर पीएम मोदी का जोरदार तंज, कहा- NDA चुराया और इंडिया के टुकड़े किए..

• LAST UPDATED : August 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), UP News No confidence motion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्षी गठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए कहा, “इनको (विपक्ष) ज़िंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा। लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो ‘I’ पिरो दिए। पहला ‘I’ 26 दलों का गमन और दूसरा ‘I’ एक परिवार का गमन। खुद बचने के लिए NDA भी चुराया और इंडिया (I.N.D.I.A) के भी टुकड़े किए।”

UPA का क्रिया कर्म किया- PM Modi

उन्होंने आगे विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, “कुछ ही दिन पहले बंगलुरू में आपने मिल-जुलकर करीब 1.5-2 दशक पुराने UPA का क्रिया कर्म किया है, उसका अंतिम संस्कार किया है। लोकतांत्रित व्यवहार की मुताबिक मुझे आप लोगों को सहानुभूति व्यक्त करनी चाहिए थी।” बता दें कि 18 जूलाई को बैंगलोरु में कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों ने मिलकर दो दिवसीय मीटिंग की। इस मीटिंग में सभी दलों में मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन तैयार किया। इस गठबंधन का नाम विपक्षी दलों ने इंडिया (I.N.D.I.A) रखा।

गौरतलब है कि इस वक्त लोकसभा में विपक्ष के द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। चर्चा के दौरान विपक्ष और सत्तपक्ष के बीच तीखी बहस का सिलसिला जारी है। बता दें कि संख्या बल को देखते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव से मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं दिखा रहा। मोदी सरकार के पास समर्थन में संसदों का पर्याप्त संख्या बल मौजूद है। उधर, विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव के बहाने पीएम को मणिपुर हिंसा मामले में घेरने चाहती है।

Also Read –  विधायक अब्बास अंसारी पर गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट 18 अगस्त को सुनायेगी फैसला, अरविंद मिश्रा होंगे जज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox