होम / UP News: सीतापुर में दस लाख की फिरौती के लिए सेवानिवृत्त चालक का हुआ अपहरण, पुलिस बता रही है पारिवारिक विवाद

UP News: सीतापुर में दस लाख की फिरौती के लिए सेवानिवृत्त चालक का हुआ अपहरण, पुलिस बता रही है पारिवारिक विवाद

• LAST UPDATED : March 24, 2023

UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले(Sitapur District) के कोतवाली इलाके में आज़ सुबह जिला अस्पताल के सेवानिवृत्त चालक का अपहरण कर लिया गया। यह अपहरण दस लाख रुपये फिरौती के लिए कार सवार कुछ लोगों द्वारा किया गया। जिन्होंने पहले तो इसे मानपुर इलाके में ले जाकर रखा लेकिन जब पता चला कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है तो उन्होंने इसे बन्नी गांव के पास एक बाइक से ले जाकर छोड़ दिया। जिसके बाद अपह्रत खैराबाद थाने पहुंचा और वहां से वापस घर लौटा। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है लेकिन पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है।

पीड़ित के मोबाइल से फोन कराकर फिरौती के रूप में मांगे गए दस लाख रुपये 

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोट चौराहे के पास रहने वाले सेवानिवृत्त चालक अशफाक के मकान का प्लास्टर का काम चल रहा था। उसी की तराई के दौरान दो लोग अशफाक के पास पहुंचे और उसे नीचे बुला लिया। उसके नीचे पहुंचने पर कार में सवार और बुलाने वाले युवकों ने पकड़कर गाड़ी में डाल लिया और फिर उसे अपने साथ लेकर चले गए। अपहरणकर्ताओं ने मानपुर थाना क्षेत्र में किसी स्थान पर उसे अपने कब्जे में रखा और गन्नों से उसकी जमकर पिटाई की जिससे अशफाक बुरी तरह चोटिल हो गया। इस दौरान बचाव और छीनाझपटी करने पर मास्क उनका मास्क हट गया जिसमें एक व्यक्ति अशफाक के घर के पास रहने वाला सलीम नामक युवक था। इसके बाद अशफाक के ही फोन से उसके बेटे को फोन कराकर दस लाख रुपये फिरौती की मांग कराई गई। अशफाक ने ही अपने बेटे से रुपयों का इंतजाम कर अस्पताल पहुंचने को कहा।

पुलिसकर्मियों के फोन आने पर अपहरणकर्ताओं में मचा हड़कंप

उसका बेटा जब अस्पताल पहुंचा तो वहां अपने पिता को न पाकर उसने पिता के नम्बर पर फोन मिलाकर बात की। अशफाक के मुताबिक इस दौरान अपहरणकर्ता उसकी कनपटी पर बंदूक लगाये रहे और फोन पर अपने मनमुताबिक बातें कहलाते रहे। जानकारी के मुताबिक पिता के अपहरण से घबराए उसके बेटे ने अपने किसी परिचित पुलिस कर्मी को जब इस घटना की जानकारी दी तो उसने अशफाक के नम्बर पर फोन करके अपना परिचय दे दिया। पुलिसकर्मी का फोन पहुंचने के बाद अपहरणकर्ताओं में हड़कंप मच गया। अपने को बचाने के लिए उन लोंगो ने अशफाक को मुक्त करने का निर्णय लिया और उसे एक बाइक पर बिठाकर मानपुर थाना क्षेत्र के बन्नी गांव के पास छोड़ आए। उस समय अशफाक के पास जेब मे सौ रुपये थे। जिससे वह टैम्पो से खैराबाद तक आया। चूंकि अपहरणकर्ताओं ने उसका फोन फ्लाइंग मोड़ पर लगा दिया था इसलिए खैराबाद में उसने किसी से घर फोन कराने को कहा जिसके बाद उसने फ्लाइंग मोड़ से उसका फोन हटाकर बात कराई।

अशफाक ने पुलिस को पूरी घटना से कराया अवगत

इस बीच अशफाक ने थानाध्यक्ष को पूरी घटना से अवगत कराया जहां से उसे सुरक्षित घर पहुंचाया गया। अशफाक की ओर से पुलिस को घटना की शिकायत दे दी गयी है। इस सम्बंध में सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश में टीमें भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला पारिवार से जुड़ा विवाद लग रहा है जिसकी जांच की जा रही है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox