India News UP(इंडिया न्यूज़),UP News: अमरोहा जिले के डिडौली इलाके में एक दुर्घटना हुई जिसमें तेज रफ्तार रोडवेज बस डंपर से टकरा गई। हादसे में बस के परखच्चे टूट गए। घायल यात्रियों को मौके पर पहुंचे लोगों ने अस्पताल ले जाया। यहां तक कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
डिडौली में नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस ने डंपर को टक्कर मार दी जिससे सात यात्री घायल हो गए। टक्कर लगने पर बस के परखच्चे उड़ गए और चीखपुकार मच गई। पुलिस ने घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंतव्य के लिए रवाना हो गए। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। हादसा डिडौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुआ जहां सात बजे एक बस एक डंपर से टक्कर मारी।
बस में करीब 25 यात्री सवार थे और टक्कर लगने पर चीखपुकार मच गई। हादसे के बाद अन्य वाहनों के पहिए थम गए और राहगीर मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस और डिडौली पुलिस ने रोडवेज बस से फंसे यात्रियों को बाहर निकलाया।
एंबुलेंस से घायल चालक संदीप कुमार, शाहजहांपुर के परिचालक अमरपाल, आजमगढ़ के अभिमन्यु, हरदोई के प्रभात सिंह, सीतापुर का मोहम्मद आमिर, लखीमपुर खीरी के मोहम्मद मेराज, सीतापुर के अंकित को पकवाड़ा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों में भेजा गया क्योंकि उनका वाहन हादसे में शामिल था। सीईओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि हादसे में किसी जनहानि की कोई खबर नहीं है। प्राथमिक जांच के दौरान पता चला कि रोडवेज बस तेज रफ्तार में चल रही थी। चालक को नींद आने के कारण हादसे का कारण माना जा रहा है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…