UP News: भारत-नेपाल सीमा(Indo-Nepal Border) की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) की महानिदेशक रश्मि शुक्ला(Director General Rashmi Shukla) ने आज शाम महराजगंज जिले(Maharajganj district) के भारत-नेपाल की सोनौली सीमा(Sonauli border) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नोमैंसलैंड पर स्थित सीमा चौकी का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
डीजी ने सीमा चौकी में भारत व नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों के साथ(With security officials from India and Nepal) एक बैठक की। जिसमें सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली और सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक के बाद नेपाल के अधिकारियों ने नेपाली नए वर्ष की बधाई देते हुए एसएसबी डीजी को मिठाई भेंट की। वही डीजी ने भी नेपाली अधिकारियों को मिठाई खिलाकर उन्हें नए वर्ष की बधाई दी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए महानिदेशक ने कहा कि नेपाली सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक की गई है। जिसमें एक दूसरे से सामंजस्य बनाकर सुरक्षा को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान किस स्थिति में रहते हैं उसकी भी जानकारी ली गई है। बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…