होम / UP News: उत्तर प्रदेश के इस जिले के 100 सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाएंगे आईआईटी मद्रास के शिक्षक

UP News: उत्तर प्रदेश के इस जिले के 100 सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाएंगे आईआईटी मद्रास के शिक्षक

• LAST UPDATED : April 1, 2023

UP News: आईआईटी मद्रास की फैकल्टी अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी(Varanasi) जिले के सरकारी स्कूल के बच्चों को भी पढ़ाएंगे। आईआईटी मद्रास व बेसिक शिक्षा कार्यालय के बीच “प्रोजेक्ट विद्या शक्ति” को लेकर एक समझौता हुआ है। जिसमें वाराणसी के सरकारी स्मार्ट स्कूल में आईआईटी मद्रास के शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर वाराणसी के 100 स्कूलों में ऑनलाइन क्लास शुरू होगी। इस प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय पढ़ाया जाएगा, जिससे सौ लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

योगी सरकार कान्वेंट स्कूलों को सरकारी स्कूलों से देना चाहती है टक्कर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार(Yogi Government) सरकारी स्कूलों को कान्वेंट स्कूलों के टक्कर में लाकर खड़ा करने के प्रयास में जुटी हुई है। सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करते हुए योगी सरकार ने पहले स्कूलों के भवनों को ठीक कराया और फिर स्कूलों को स्मार्ट बनवा रही है। अब ज्यादातर स्कूलों में स्मार्ट क्लास बन गये हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द पाठक की मानें तो आईआईटी मद्रास से एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ है। जिसमें वाराणसी के सरकारी स्कूलों के क्लास 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को आईआईटी के शिक्षक पढ़ाएंगे। सभी क्लासेज़ स्कूल के समय के बाद ऑनलाइन चलेंगी।

आईआईटी मद्रास से हुआ है कॉन्ट्रैक्ट पायलट प्रोजेक्ट के तहत 100 स्कूल शामिल

वाराणसी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 100 स्कूलों में ऑनलाइन क्लास जल्द शुरू होगी। वाराणसी के चयनित स्कूलों में 70 स्मार्ट क्लास हो चूके हैं। 30 स्कूलों को जल्द आईआईटी मद्रास(IIT Madras) के माध्यम से स्मार्ट बनाया जाएगा। आईआईटी मद्रास “प्रोजेक्ट विद्या शक्ति” के लिए हर स्कूल में टेक्निकल सपोर्ट के लिए एक कोऑर्डिनेटर रखेगा, जो स्थानीय ही होगा। इससे 100 लोगों को रोजगार भी मिलेगा और इसका खर्च भी आईआईटी मद्रास वहन करेगा।

UP News: क्रिकेट को लेकर मैदान में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष बैट से सिर पर किया हमला कई जख्मी, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox