होम / UP News: 200 यात्रियों की जान बाल-बाल बची; शामली में भीषण सड़क हादसा टला, ड्राइवर की लापरवाही से हाईवे से हटकर खाई में लटकी डबल डेकर बस

UP News: 200 यात्रियों की जान बाल-बाल बची; शामली में भीषण सड़क हादसा टला, ड्राइवर की लापरवाही से हाईवे से हटकर खाई में लटकी डबल डेकर बस

• LAST UPDATED : April 5, 2023

UP News: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के शामली(Shamli) जिले में बड़ा सड़क हादसा होने से टला है। यात्रियों से भरी डबल डेकर बस(double decker bus) पलटने से कई यात्रियों की जान बची है। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) से चलकर डबल डेकर बस पंजाब जा रही थी। जिसमें करीब 200 यात्री सवार थे। 200 यात्रियों से भरी डबल डेकर बस खाई में पलटने से बची है। हादसे के दौरान करीब 3 यात्रियों को मामूली चोटें आई है। यात्रियों का आरोप है कि बस चालक व परिचालक दोनों नशे की हालत में थे और तेज रफ्तार बस को हाईवे से नीचे कुदा दिया।

शिकायत के बाद भी पुलिस की दिखी लापरवाही

यात्रियों का कहना है कि हादसे की सूचना के बाद भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस(UP Police) मौके पर नहीं पहुंची है। यात्रियों का कहना है कि ना तो उनके पास वापस जाने के लिए पैसा है और न ही खाने के लिए अब ऐसे में यात्री शामली प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन शामली प्रशासन(Shamli Administration) के कानों पर कोई जूं नहीं रेंग रही है।

क्या है मामला?

दरअसल यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के NH709B स्थित गांव क़ाबडौत की है। जहां पर मेरठ(Meerut) की तरफ से एक डबल डेकर बस आ रही थी। उसी दौरान वह अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खाई के बीच लटक गई। बताया जा रहा है कि करीब 200 यात्रियों से भरी डबल डेकर बस लखीमपुर से चलकर शामली को होते हुए पंजाब जा रही थी। जैसे ही वह गांव काबड़ोंत के निकट पहुंची तो वहां पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ड्राइवर की लापरवाही से बस हाईवे से उतरकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आनन-फानन में यात्री बस नीचे उतरे। बताया जा रहा है कि 2 से 3 यात्रियों को मामूली चोटें लगी है।

Awadhesh Rai Murder Case: मुख्तार अंसारी को सता रहा अवधेश राय हत्याकांड में सजा का डर, जानें क्या है मामला?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox