UP News: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के शामली(Shamli) जिले में बड़ा सड़क हादसा होने से टला है। यात्रियों से भरी डबल डेकर बस(double decker bus) पलटने से कई यात्रियों की जान बची है। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) से चलकर डबल डेकर बस पंजाब जा रही थी। जिसमें करीब 200 यात्री सवार थे। 200 यात्रियों से भरी डबल डेकर बस खाई में पलटने से बची है। हादसे के दौरान करीब 3 यात्रियों को मामूली चोटें आई है। यात्रियों का आरोप है कि बस चालक व परिचालक दोनों नशे की हालत में थे और तेज रफ्तार बस को हाईवे से नीचे कुदा दिया।
यात्रियों का कहना है कि हादसे की सूचना के बाद भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस(UP Police) मौके पर नहीं पहुंची है। यात्रियों का कहना है कि ना तो उनके पास वापस जाने के लिए पैसा है और न ही खाने के लिए अब ऐसे में यात्री शामली प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन शामली प्रशासन(Shamli Administration) के कानों पर कोई जूं नहीं रेंग रही है।
दरअसल यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के NH709B स्थित गांव क़ाबडौत की है। जहां पर मेरठ(Meerut) की तरफ से एक डबल डेकर बस आ रही थी। उसी दौरान वह अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खाई के बीच लटक गई। बताया जा रहा है कि करीब 200 यात्रियों से भरी डबल डेकर बस लखीमपुर से चलकर शामली को होते हुए पंजाब जा रही थी। जैसे ही वह गांव काबड़ोंत के निकट पहुंची तो वहां पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ड्राइवर की लापरवाही से बस हाईवे से उतरकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आनन-फानन में यात्री बस नीचे उतरे। बताया जा रहा है कि 2 से 3 यात्रियों को मामूली चोटें लगी है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…