होम / UP News: मुजफ्फरनगर में किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

UP News: मुजफ्फरनगर में किसान की हत्या से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : April 4, 2023

UP News: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar) जिले में थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के सामने एक बाग में एक 65 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस(UP Police) ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की छानबीन शुरू कर दी घटना की सूचना पर एसपी सत्यनारायण प्रजापत(SP Satyanarayan Prajapat) और सीईओ हिमांशु गौरव प्रभारी(CEO Himanshu Gaurav in charge) निरीक्षक विजेंद्र रावत भारी पुलिस बल(vijendra rawat heavy police force) के साथ मौके पर पहुंचे।

क्या है मामला?

मामला जनपद मुजफ्फरनगर(District Muzaffarnagar) के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है जहां परिक्रमा मार्ग स्थित बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज(BSNL Telephone Exchange) के सामने गांव अलमासपुर निवासी किसान अशोक सैनी की जमीन है। जिसमें अधिकांश हिस्सा वीआईपी कॉलोनी में तब्दील हो चुका है। एक बाग और कुछ खाली जमीन के पास ही मकान बनाकर रह रहा था जिसकी देर रात निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई बताया जा रहा है कि 4 लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे और फिर देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटा सुबह देखा गया तो उसका शव उसी के बाद में पड़ा मिला जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच

पुलिस अधिकारियों ने मामले में बारीकी से छानबीन शुरू कर दी है एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने खुद मौके पर पहुंचकर हत्या के मामले में बारीकी से छानबीन की कई लोगों से पूछताछ की गई जल्दी घटना का खुलासा करने की बात कही। वहीं मृतक की बेटी संगीता ने बताया कि उसके पिता के पास अनावश्यक लोगों का भी आना जाना था कुछ लोग लालच के चलते क्योंकि करोड़ों की जमीन पड़ी है। जिसे हर अपने को लेकर भी कई लोग उनसे संबंध बनाए रखे थे। उन्होंने कहा कि उनके भाई को भी जान का खतरा है क्योंकि उनकी करोड़ों की जमीन उनकी जान की दुश्मन बनी हुई है। कुछ लोगों ने पहले भी फर्जी कागजात बनाकर जमीन को हड़पने का प्रयास किया है। फिलहाल पुलिस मामले को बारीकी से देख रही है।

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव से पहले BJP में हुआ ये बदलाव, दोनों डिप्टी CM को नहीं बनाया गया प्रभारी, अब मिले ये जिम्मेदारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox