होम / UP News: ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत, ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत, कई घायल

UP News: ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत, ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत, कई घायल

• LAST UPDATED : February 28, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में मंगलवार रात को सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक ने ट्रैक्टर को कट मार दिया, जिससे भूसा लाद कर जा रहा ट्रैक्टर व ट्रॉली बाइक सवार के ऊपर पलट गई। जिससे वाइक सवार समेंत दो की मौत हो गई। तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डाक्टर राममनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति व तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे एवं अमृतपुर को रविंद्र नाथ राय ने पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना। घायलों के बेहतर इलाज के उन्होंने निर्देश दिए।

ओवरटेक करते समय ट्रक ने मारा कट

अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हूशा के सामने अमृतपुर से राजेपुर की तरफ ग्राम उजीरपुर थाना अल्लाहगंज शाहजहांपुर से सरसों का भूसा भरकर जा रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय ट्रक ने कट मार दिया। जिससे अनियंत्रित ट्रैक्टर भूसा भरी ट्रॉली समेंत सड़क के किनारे खड़े बड़े बाइक सवार आलोक शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी कलट्टरगंज थाना अमृतपुर को रौंदते हुए पलट गया।

जिससे आलोक सहित ट्रैक्टर के इंजन पर सवार बड़ागांव भाउपुर थाना पचदेवरा जिला हरदोई निवासी जगपाल उम्र 45 वर्ष पुत्र हरपाल, राजेश उर्फ बबलू उम्र 40 वर्ष पुत्र सालिगराम, सुआलाल उम्र 45 वर्ष पुत्र राजू, अभिषेक (19) पुत्र सतीश गंभीर रूप से घायल हो गए।

ALSO READ: UP Road Accident: बलिया में भीषण सड़क हादसा! जीप और पिकअप की टक्कर, 6 लोगों की मौत, इतने घायल

ट्रैक्टर मे दबे घायलों को निकाला गया बाहर

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर मे दबे घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी राजेपुर भेज दिया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बाइक सवार आलोक को मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर चालक सुवालाल समेत चार घायलों को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया।

इसके बाद 108 एंबुलेंस से ट्रैक्टर चालक समय चारों घायलों को जिला अस्पताल लोहिया में 108 एंबुलेंस से भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने सुआ लाल को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की हालत चिंता जनक बनी हुई है। जिनका उपचार किया जा रहा है।

परिजनों मे मचा कोहराम

आलोक की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया। पत्नी शशिप्रभा, और दो बेटी अनन्या उम्र 6 वर्ष, आरुषि उम्र 5 वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले पर एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि ट्रैक्टर चालक समेत दो लोगों की घटना में मौत हो गई है। घायलों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। जिनके बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोहिया के सीएमएस को निर्देश दिए हैं। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ALSO READ: UP Politics: BJP का अखिलेश यादव के कोर वोटबैंक में सेंधमारी का प्लान, बढ़ेगी सपा की मुश्किलें? 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox