India News (इंडिया न्यूज),UP News: प्रदेश की बस्ती जिले की पुलिस ने शराब माफिया की एक करोड़ एक लाख रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया है। प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में रविवार की शाम हर्रैया पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी व अल्कोहल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक करोड़ एक लाख की संपत्ति को जब्त किया और मकान को भी सील कर दिया।
बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के नरायनपुर तिवारी गांव निवासी राजू गुप्ता उर्फ जरलाहे पुत्र अयोध्या प्रसाद गुप्ता द्वारा अपराध कर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित ग्राम भावपुर थाना कप्तानगंज में स्थित खाता संख्या 03 के गाटा संख्या 29 में 125 वर्ग मीटर भूखंड राजू अपनी पत्नी संजू देवी के नाम से खरीद कर मकान बनवाया है। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रूपये है। वहीं एक अल्टो कार जो उनकी पत्नी संजू देवी के नाम पर खरीदी थी। जिसकी कीमत करीब पांच लाख रूपये तथा मोटरसाइकिल पल्सर कीमत करीब एक लाख रूपये अपराध कर अर्जित संपत्ति खरीदी गई थी।
जिसे धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के तहत जप्त करने के लिए प्रभारी निरीक्षक हर्रैया ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजा। जिसके क्रम में जिलाधिकारी के आदेश के बाद प्रभारी निरीक्षक हर्रैया शैलेश कुमार सिंह,नायब तहसीलदार हरैया शौकत अली, हल्का लेखपाल, थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित उपाध्याय, सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पक्का मकान, जिसकी बाज़ार कीमत करीब एक करोड़ रूपये तथा पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या कीमत करीब एक लाख रूपये की जब्तीकरण की कार्यवाही की गई। आल्टो कार की तलाश कर उसकी भी जब्त किया जाएगा।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…