अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे रामभक्ति में खुश नजर आए। दूसरे तरफ उन्होंने महाराष्ट्र में बैठे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज सकते हुए सियासी वार किया। बोला कि एक ओर श्रीराम हैं जिन्होंने पिता के कहे वचन को पूर्ण करने के लिए राजपाट छोड़ वन जाना स्वीकार किया। उसके बाद क्या हुआ यह बताने की जरूरत नहीं है। एक तरफ जहां दूसरे पुत्र ने कुर्सी के लिए पिता की उम्मीद सम्मान और सपने को ठुकरा दिया।
बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस व मंत्रिमंडलीय अयोध्या पहुंचे शिंदे ने हनुमानगढ़ी से लेकर रामलला मंदिर के दर्शन पूजन किए। श्रीराममंदिर निर्माण कार्य को देखा। संतों से आशिर्वाद लिया। उनका कहना है कि भाईचारा वाला व्यवहार ही हिंदुत्व है। हिन्दु किसी धर्म का अनादर नहीं करता। कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि घर-घर हिंदुत्व पहुंच गया तो उनकी राजनीतिक दुकान बंद हो जाएगी। लेकिन 2014 में मोदी सरकार बनने से हिंदुत्व जागा है।