(Uttarakhand) उत्तराखंड के चंपावत में एक दर्दनाक घटना घट गई है। जानकारी दें कि पूर्णागिरी धाम में बस की चपेट में आने से 5 तीर्थयात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही है। इस घटना में घायल 7 यात्री का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है।
मरने वालों में से 3 बहराइच के और 2 बदायूं के रहने वाले बताए जा रहे है। इस दर्दनाक घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी संवेदना व्यक्त की है और बोला है कि चंपावत में जो घटना घटित हुई है वह बहुत ही दुखद घटना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी से मेरी बात हुई है। मृतकों के परिजनों को पूरी सहायता की जाएगी।
पूरी घटना
बता दें कि यह पूरी घटना चंपावत के मां पूर्णागिरी मेले के समय हुआ है। जहां बस की चपेट में आने से 5 तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को लेकर टनकपुर अस्पताल के मेडिकल अफसर घनश्याम तिवारी ने जानकारी दी है कि अस्पताल ले जाए गए मरीज़ों में 3 मरीज़ों की मौत पहले ही हो गई थी। जबकि 2 महिलाओं की मौत इलाज के दौरान हो गई है।
तीर्थयात्री मेले में दर्शन को गए थे
उत्तराखंड के चंपावत के अन्नपूर्णा पर्वत शिखर पर मौजूद माता पूर्णागिरि धाम पर वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है। मेले का आरंभ 9 मार्च को हो चुका था। मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु माता पूर्णागिरी के दर्शन करने जाते हैं। मरने वाले तीर्थयात्री भी मेले में दर्शन करने आए हुए थे। इस मंदिर के बारे में बताते है कि इस स्थान पर माता सती की नाभि का अंश गिरा था। तीर्थयात्री माता के दर्शन कर जो मन की इच्छा रखते है। भक्तों की सारी मनोकामना माता की कृपा से पूरी होती है।