होम / UP News:अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से भारी नुकसान, मुख्यमंत्री योगी ने दिया सख्त निर्देश

UP News:अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से भारी नुकसान, मुख्यमंत्री योगी ने दिया सख्त निर्देश

• LAST UPDATED : March 20, 2023

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के अंदर हो रही लगातार बारिश, अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के कारण हुई जनहानि, पशुहानि और फसलों के नुकसान को देखते हुए ये बयान दिया है कि किसानों को इसका मुआवजा दिया जाएगा। इस के कार्य के लिए सख्त निर्देश दिया गया है।

राहत कार्य जल्द शुरू

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि अधिकारी राहत वितरण कार्य में जल्द ही लग जाए।  अफसरों से कहा गया है कि फील्ड में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुनें और इसका निवारण करें। मुख्यमंत्री योगी ने राहत आयुक्त एवं प्रमुख सचिव नगर विकास के अधिकारियों सख्त हिदायत दी है।

ओलावृष्टि से ललितपुर में फसलों को भारी नुकसान

आपको बता दें कि ओलावृष्टि से फसलों का सबसे अधिक नुकसान अगर देखा जाए तो ललितपुर में भारी नुकसान हुआ है। जिसमें अमेठी, बुलंदशहर और प्रतापगढ़ जिलों भी शामिल हैं। इसका आकलन करना शुरू कर दिया गया है। वहीं अगर अन्य जिलों की बात की जाए तो ओलावृष्टि का खास असर नहीं दिख रहा है।

राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने बताया है कि ललितपुर में फसल खराब होने का सर्वे किया जा रहा है। जिलाधिकारी से इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा तय किया जाएगा।

 

ये भी पढ़े-Umesh Pal Murder:शूटर गुलाम के मकान-दुकान पर भारी पुलिस बल तैनात, मकान-दुकान पर चलेगा बुलडोजर

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox