India News(इंडिया न्यूज़),शाहजहांपुर: से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की मेयर (Mayor) पद की उम्मीदवार रहीं अर्चना वर्मा (Archana Verma) रविवार को बीजेपी (BJP) में शामिल हो गयीं। इसके ठीक बाद ही बीजेपी ने उन्हें शाहजहांपुर से ही मेयर पद का टिकट भी दे दिया। अब इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भड़कते हुए बड़ा दावा किया।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करनेवालों का दिवालियापन देखिए कि उनके पास चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी तक नहीं है। इसका मतलब या तो भाजपा के पास कोई कार्यकर्ता नहीं है या फिर भाजपा में अपने कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर अपमान करने की परंपरा है। भाजपा अंदरूनी लड़ाई में उलझी है।”
इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा, “समाजवादी पार्टी ने अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर से अपना मेयर प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन वह पार्टी की नीतियों से दुखी थीं। खास तौर पर सपा शासन के दौरान महिलाओं पर हुए अत्याचारों से उन्हें पीड़ा हुई। उन्होंने फैसला किया कि वह बीजेपी में शामिल होंगी।”
रविवार को नगर निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को एक बड़ा झटका लगा। सपा से मेयर की प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने चुनाव से ठीक पहले सपा को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हो गई हैं। देर शाम वो शाहजहांपुर पहुंची। अर्चना वर्मा के साथ में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर भी शाहजहांपुर पहुंचे।
समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाली अर्चना वर्मा का कहना है कि समाजवादी पार्टी में उनके खिलाफ भारी गुटबाजी चल रही थी। जिसके चलते वह बेहद परेशान थी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी में वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थी। अर्चना वर्मा ने पार्टी में जगह देने और मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद कहा।
UP News: समाजवादी पार्टी के विधायक लकी यादव व पुलिस के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल