होम / UP Nikay Chunav 2023: प्रदेश के 17 नगर निगमों में से 10 का चुनाव पहले चरण में होगा, 4 मई को मतदान; 13 मई को आएंगे नतीजे

UP Nikay Chunav 2023: प्रदेश के 17 नगर निगमों में से 10 का चुनाव पहले चरण में होगा, 4 मई को मतदान; 13 मई को आएंगे नतीजे

• LAST UPDATED : April 13, 2023

UP Nikay Chunav 2023: आखिरकार बहुत इंतज़ार के बाद उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (Uttar Pradesh Urban Body Election) की तारीखों का एलान बीते रविवार (9 अप्रैल) शाम हो गया। प्रदेश में दो चरण में निकाय चुनाव(body elections in two phases) कराए जाएंगे। पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित 9 मंडलों में 4 मई को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को मतदान होगा। अगर चुनाव परिणाम की बात की जाए तो 13 मई को चुनाव को रिजल्ट आएगा।

पहले चरण का मतदान 4 मई को जबकि दूसरे का 11 मई को

राज्य निर्वाचन आयोग(State Election Commission) के आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार शाम आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में 762 में से 760 नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव का कार्यक्रम जारी किया। इसके साथ ही प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि प्रदेश के 17 नगर निगमों में से 10 का चुनाव पहले चरण में होगा। पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा। यह चुनाव 760 निकायों में होगा। इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों में 14684 सीटों पर चुनाव कराया जाएगा। पहले चरण के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी की ओर से अधिसूचना 11 अप्रैल को जारी हो चुकी है। उम्मीदवार 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र खरीद कर दाखिल कर सकेंगे। 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच(Scrutiny of nomination papers on April) 18 होगी। 20 अप्रैल को उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। 21 अप्रैल को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे जाएगा। 4 मई को मतदान होगा।

 महिलाओं के हिस्से आई 35 ज्यादा सीटें

तय आरक्षण के मुताबिक  760 निकायों में महापौर व अध्यक्ष की 288 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित(seat reserved for women) किए गए हैं। जबकि इससे पहले 5 दिसंबर को जारी अधिसूचना में महिलाओं की संख्या 253 थी। इस प्रकार इस बार महिलाओं की संख्या में 35 सीटों को बढोत्तरी की गई है। अगर महिलाओं की हिस्सेदारी की फीसदी में बात करें तो प्रदेश में 37.89 प्रतिशत होगी।

पहले चरण में जिलों में होगा मतदान

सहारनपुर मंडल – शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर
मुरादाबाद मंडल – बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल
आगरा मंडल – आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी
झांसी मंडल – झांसी, जालौन, ललितपुर
प्रयागराज मंडल – कौशांबी, प्रयागराज, फतेहरपुर, प्रतापगढ़
लखनऊ मंडल – उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी
देवीपाटन मंडल – गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती
वाराणसी मंडल – गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर
गोरखपुर मंडल – गोरखपुर, देवरिया, महराजगजं, कुशीनगर

दूसरे चरण में इन जिलों में होगा मतदान

मेरठ मंडल – मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागबत, बुलंदशहर
बरेली मंडल – बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत
अलीगढ़ मंडल- हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़
कानपुर मंडल – कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरेया, कानपुर देहात
चित्रकूट मंडल – हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा
अयोध्या मंडल – अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी
बस्ती मंडल – बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर
आजमगढ़ मंडल- आजमगढ़, मऊ, बलिया
मिर्जापुर मंडल – सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर

UP News: शामली में एक होमगार्ड को आयकर विभाग से मिला 54 करोड़ का नोटिस,परिवार में मचा हड़कंप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox