होम / UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव बोले-“इनके पास कोई मुद्दा नहीं है इनकी आदतें बदलती नहीं है….शहर आज इन्होंने…”,जानें पूरी खबर

UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव बोले-“इनके पास कोई मुद्दा नहीं है इनकी आदतें बदलती नहीं है….शहर आज इन्होंने…”,जानें पूरी खबर

• LAST UPDATED : April 26, 2023

India News(इंडिया न्यूज)UP Nikay Chunav,गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा की मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के घर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में ही गाजियाबाद का विकास कार्य हुआ गाजियाबाद में एक ऑटो वाले की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

जमकर बरसे अखिलेश बीजेपी पर किए कई हमले

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा से महंगाई की बात करते हैं। तो तमंचे की बात करते हैं। वह सांड की समस्या नहीं खत्म कर पा रहे हैं। निकाय चुनाव में मजबूती से लड़ेंगे। हमारा गठबंधन मजबूत है। उसमें किसी प्रकार की कोई खटास नहीं है। इसके साथ ही अखिलेश ने शाहजहांपुर में अपने प्रत्याशी के बीजेपी नें शामिल होने पर भी कटाक्ष करते हुए तंज कसा और कहा कि भाजपा वालों को मेयर प्रत्याशी नहीं मिला। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इनकी आदतें बदलती नहीं है। शहर आज इन्होंने गंदे कर दिए हैं। गाजियाबाद में सबसे ज्यादा गाड़ी हमारी सरकार में हुआ। यह हमारी सरकार के काम के फीते काट रहे हैं।

मतदान की ये है तारीखें

वहीं प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी पूरा जोर लगा रही हैं। प्रदेश में 4 मई को पहले चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। मतगणना 13 मई को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। निकाय चुनाव में इसबार 4.32 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसबार 14,648 पदों के लिए चुनाव होगा। विपक्ष जहां योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने में लगा हुआ है तो वहीं सरकार बेहतर कानून व्यवस्था और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वोट मांग रही है। बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने पार्षद पद के लिए खाता खोल दिया है। यहां गाजियाबाद नगर निगम  वार्ड नंबर 89 वैशाली से  राजकुमार भाटी निर्विरोध चुने गए हैं। पिछली योजना में इनकी धर्म पत्नी पार्षद थीं। इनके सामने किसी ने नॉमिनेशन नहीं किया।

UP Nikay Chunav 2023: जालौन में अनुसूचित जाति महिला सीट पर सपा और बीजेपी समेत इन दलों ने इन पर जताया है भरोसा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox