INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़),लखनऊ: यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही हर पार्टी का ध्यान और मकसद अब पूरी तरह चुनावो जीतने पर हो गया है। बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होंगे। 4 मई को पहले व 11 मई को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। जबकि 13 मई को इन चुनावों के नतीजे घोषित होंगे। इसी बीच एक सर्वे सामने आया है। जिसमें प्रदेश की जनता से योगी सरकार के कामकाज, मेयर और नगरपालिका द्वारा किये गए कामों कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, अतीक अहमद की हत्या, असद के एनकाउंटर और जन सरोकार के कई अन्य मुद्दों पर सवाल पूछे गए। जिस पर जनता ने खुलकर अपना जवाब भी दिया।
पुलिस सुरक्षा में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधे हुए है। हालांकि यूपी की जनता की राय इस पर विपक्ष से बिल्कुल अलग नजर आ रही है। जब जनता से अतीक की हत्या और असद के एनकाउंटर से संबंधित सवाल किया गया कि आखिर बीजेपी को इससे फायदा होगा या नुकसान? इस पर 45 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे योगी सरकार को चुनाव में बड़ा फायदा मिलेगा। वहीं 29 फीसदी ने नुकसान होने की बात कही है। जबकि 13 फीसदी लोगों ने इसे चुनावी मुद्दा माना हा नहीं। वहीं 13 फीसदी लोगों ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।
इस पर सवाल पूछा गया कि आखिर वे यूपी में अपराधियों के एनकाउंटर पर क्या सोचते हैं? तो 50% लोगों ने इसे सही और अच्छा कदम बताया। जबकि 28 फीसदी लोगों ने इसे सही पर नैतिक नहीं कहा। जबकि 13 फीसदी लोगों ने इसे गलत और अनैतिक बताया वहीं 9 प्रतिशत लोगों ने इस प्रश्न पर कोई जवाब नहीं दिया।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…