होम / UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के मद्देनज़र महाराजगंज सोनौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 440000 इंडियन करेंसी के साथ दो को लिया हिरासत में

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के मद्देनज़र महाराजगंज सोनौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 440000 इंडियन करेंसी के साथ दो को लिया हिरासत में

• LAST UPDATED : April 12, 2023

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश भर में आचार संहिता लागू(code of conduct apply) कर दी गई है। ऐसे में तमाम लागू हो गए हैं। वहीं प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है। ऐसे में चुनाव आयोग(election Commission) पूरी तरीके से मुस्तैद है कि प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में किसी प्रकार की कोई धांधली ना हो इसके लिए हर जिले में उड़न दस्ता टीम(flying squad team) का गठन किया है। चुनाव आयोग सुचितापूर्ण चुनाव कराने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान करीब साढ़े चार लाख रूपये किए जब्त

इसी बीच महाराजगंज जनपद(Maharajganj district) के भारत-नेपाल के सोनौली सीमा(Sonauli border of India-Nepal) पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से चार लाख 40 हजार रुपये बरामद किए हैं। निकाय चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता के दौरान 2 लाख से अधिक की नकदी ले जाने पर रोक लगी हुई है । पुलिस के द्वारा बरामद रुपए की जानकारी मिलने के बाद इनकम टैक्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं । पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि निकाय चुनाव के दृष्टिगत सभी थानों पर फ्लाइंग स्कॉट नियुक्त किया गया है जिसके तहत वाहन चेकिंग के दौरान सोनौली बॉर्डर के पास से एक कार से गोरखपुर के 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है वहीं इनके पास से चार लाख चालीस हजार इंडियन करेंसी बरामद(Four lakh forty thousand Indian currency recovered) हुए हैं उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लगी हुई है जिसको देखते हुए कई जगह बैरियर लगे हुए हैं और पुलिस द्वारा लगातार जांच की जा रही है जिससे निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।

Aligarh News: साँप को पकड़ने गए युवक को साँप ने काटा, साँप की हुई मौके पर मौत, युवक स्वस्थ

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox