India News (इंडिया न्यूज),UP Nikay Chunav 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश में आज यानी वीरवार 4 मई को 37 जिलों के 9 मंडल में 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर कर रहे हैं। निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है और मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह मतदान किया और उसके बाद मीडिया से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री “आज नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है। अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें। भारत माता की जय।”
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जिले के कन्या प्राथमिक विद्यालय में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने मीडिया के माध्यम से कहा कि, “ये चुनाव नागरिक व्यवस्था को सुंदर बनाने के लिए अहम है. याद रखिए, मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, “मुझे विश्वास है कि यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे। मतदान हमारा कर्तव्य है जिसका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए इसलिए मेरी प्रदेश के मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें।”
सीएम योगी ने कहा, “लोकतंत्र के उत्सव में अवश्य सहभागी बनें। मैं सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील करता हूं कि डबल इंजन सरकार के सहयोग के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाने में अपना अमूल्य योगदान दें। याद रहे, पहले मतदान फिर जलपान।”
इसके ठीक बाद केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि- पहले मतदान, फिर जलपान आज, उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 के लिए मतदान हो रहे हैं। मैं प्रथम चरण की सभी नगर पंचायतओं, नगर पालिकाओं तथा नगर निगमों के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने क्षेत्र के विकास व समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…