India News (इंडिया न्यूज),UP Nikay Chunav 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश में आज यानी वीरवार 4 मई को 37 जिलों के 9 मंडल में 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर कर रहे हैं। निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है और मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं।
इसी बीच इटावा में सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने 4 मई को हो रहे मतदान को लेकर कहा कि मतदान शुरू हो चुका है। मेरी जनता से अपील है कि इस चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लें। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताएं। जिताना इसलिए जरूरी है कि इस भ्रष्ट सरकार को हटाना जरूरी है। इस भ्रष्टचार से जनता परेशान हो चुकी है। डिम्पल यादव के द्वारा लगाए गए आरोप पर कहा कि यह चुनाव नौकरशाही के दम पर हो रहा है। शिवपाल यादव ने कहा कि यह लोग गड़बड़ियां कराने का प्रयास करते रहते हैं। अगर ईमानदारी से चुनाव हो जाए तो बीजेपी कहीं से भी नहीं जीत सकती है। केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बयान का पलटवार करते हुए कहा कि यह बड़बोले मंत्री तो हैं हीं यह अपने विभागों में काम तो कर नहीं सकते। विकास कर नहीं सकते हैं। भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई भी नहीं कर सकते।
केशव प्रसाद मौर्य द्वारा इटावा के नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ जांच के बाद के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह लोग केवल धमकी देते रहते हैं। जाति के नाम पर अभी तक कितनी जांचे करा ली है। डराने और धमकाने का काम कर रहे हैं। अभी चुनाव में चल रहा है। जनता इस तरह की धमकियों में आने वाली नहीं। जनता भारतीय जनता पार्टी से पूरी तरह से नाराज हो चुकी है। ऐसे ही जनता 2024 में बीजेपी को हटाने का काम भी करेगी। पहलवानों द्वारा बृजभूषण पर लगाए गए सवाल पर कहा कि वह तो न्यायालय में मामला चल रहा है न्यायालय ही इसे देखेगी।