India News (इंडिया न्यूज),UP Nikay Chunav 2023 Live Updates: वीरवार 4 मई यानि आज उत्तर प्रदेश के 37 जिलों के 9 मंडल में 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर कर रहे हैं। निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है और मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह मतदान किया और उसके बाद मीडिया से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री “आज नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है। अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें। भारत माता की जय।”
पुलिस आयुक्त ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने में अव्यवस्था फैलाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखकर उनके विरूद्ध समय से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाएगी। सुरक्षा को लेकर यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी दी है। एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कहा था कि स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 19,880 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 1,01,477 मुख्य आरक्षी-आरक्षी, 47,985 होमगार्ड, पीएसी की 86 कंपनियां, सीएपीएफ की 35 कंपनियां और 7,500 प्रशिक्षण ले रहे उप निरीक्षक तैनात किए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रेक्षक तैनात किये गये हैं और प्रेक्षकों को मतदान के पल-पल की जानकारी आयोग को भेजनी होगी।